‘Heritage Circuit’ will develop in Mirzapur
22.5 करोड़ से चुनार किला, शक्तेशगढ़ और दुर्गा खोह का होगा विकास
2 हजार साल पहले विक्रमादित्य ने किले का करवाया था निर्माण
Buddhadarshan News, 17 July
ऐतिहासिक चुनार किले का जीर्णोद्वार एवं मिर्जापुर में ‘हेरिटेज सर्किट’ का विकास किया जाएगा। मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस बाबत केंद्रीय पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात की है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि लगभग 22.45 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट से न केवल जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों का ठीक से संरक्षण होगा, बल्कि यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे।
अनुप्रिया पटेल की सिफारिश पर मिर्जापुर में ‘हेरिटेज सर्किट’ के विकास के लिए एक साल पहले 6 जून 2018 को उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (पर्यटन) द्वारा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव (स्वदेश दर्शन) को एक प्रपोजल भेजा गया। इसके तहत चुनार का किला, शक्तेशगढ़ और दुर्गा खोह तथा इन ऐतिहासिक स्थलों के आसपास विकास कार्य किए जाएंगे।
Pls read it: कैसे पहुंचे महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
चुनार किले का जीर्णोद्वार होगा:
चुनार किले का जीर्णोद्वार के अलावा किले में लाइट एंड साउंड शो भी लगाया जाएगा।
ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और जनपद के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।
जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर गंगा नदी के किनारे यह किला स्थित है।
pls read it: How to reach Sarnath, Bus, Train or flight. कैसे जाएं सारनाथ,
लगभग दो हजार साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने इसका निर्माण कराया था।
यहां से सूर्यास्त का नजारा बहुत ही सुंदर दिखता है।
16वीं शताब्दी में दिल्ली का सुल्तान शेरशाह सूरी ने इस किले का मरम्मत कार्य कराया था।
गंगा किनारे निर्मित इस किले को हमेशा ही रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माना गया।