केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्टेशन के दक्षिण द्वार का किया उद्घाटन
-मात्र सात महीने में दक्षिण द्वार का निर्माण पूरा, आवागमन शुरू
Buddhadarshan News, Mirzapur
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से महज सात महीने में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प (Beautification of Mirzapur railway Station) हो गया। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में विहंगम प्रवेश द्वार टू का निर्माण पूरा हो गया। शनिवार को अनुप्रिया पटेल ने इस द्वार को जनपदवासियों को समर्पित कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन को चुनार का किला के रूप में सौंदर्यीकरण करवाया है।
अनुप्रिया पटेल ने प्रवेश द्वार टू के अलावा रेलवे स्टेशन पर 4 स्चालित सीढ़ियों का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रमुख द्वार की ओर शास्त्री उद्यान और कार पार्किंग का शुभारम्भ भी किया।
द्वितीय द्वार के पास भी शुरू हुई टिकट खिड़की:
अनुप्रिया पटेल ने रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन द्वितीय द्वार की तरफ टिकट खिड़की का शुभारंभ किया।
अनुप्रिया पटेल ने गंभीर तौर से बीमार 288 मरीजों को 4.90 करोड़ रुपए दिलाया
अनुप्रिया पटेल ने 21 जुलाई 2018 को रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार सहित कई परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से ये परियोजनाएं निर्मित हुई हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से जनपदवासियों को काफी राहत मिली है।
मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149/50) मिर्जापुर में रूकने लगी
जनपदवासी पिछले लगभग 6 सालों से स्टेशन के दक्षिण ओर प्रवेश द्वार निर्माण की मांग कर रहे थे। इन परियोजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने काफी प्रयास किया। उन्होंने इस बाबत केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थीं।
सात महीने के दौरान ये सुविधाएं हुईं शुरू:
-रेलवे स्टेशन पर प्रवेश द्वार का निर्माण
-प्रवेश द्वार टू के पास टिकट खिड़की की सुविधा
-रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (4 करोड़ रुपए) का निर्माण
– वाई-फाई सुविधा (40 लाख रुपए) की सुविधा
-सोलर पॉवर प्लांट के जरिए स्टेशन पर लाइट की सुविधा। सोलर प्लांट लगाने से परंपरागत बिजली पर निर्भरता कम हुई है। इससे पर्यावरण में सुधार होगा। प्रदूषण में कमी आएगी।
पूर्वांचल को बड़ा तोहफा, कल से मिर्जापुर में शुरू होगा हृदय रोगियों का इलाज
यहां पर यात्री शेड, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, आरक्षण कार्यालय इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है।