How to reach Baba Baidyanath, by train, taxi, bus or flight
Buddhadarshan News, 5 November
बैद्यनाथ Baidyanath ज्योतिर्लिंग मंदिर भारत में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है और इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है। इसे आमतौर पर बैद्यनाथ धाम Baidyanath Dham (बाबा धाम Baba Dham) भी कहा जाता है।
कैसे पहुंचे बैद्यनाथ धाम:
देवघर के निवासी एवं पत्रकार अमरेंद्र कुमार कहते हैं कि श्रद्धालु ट्रेन, बस, टैक्सी अथवा फ्लाइट के जरिए बाबा धाम Baba Dham आसानी से पहुंच सकते हैं। देवघर Deoghar बस स्टैंड से बाबा धाम की दूरी 3 किमी है।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे बाबा धाम:
आपको पटना स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथवा रांची स्थित बिरसा मुंडा अथवा कोलकत्ता स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना होगा। यहां से आप बस अथवा टैक्सी या ट्रेन के जरिए आसानी से देवघर पहुंच सकते हैं।
देवघर से पटना की दूरी: 230 किमी
देवघर से बोधगया की दूरी: 175 किमी
देवघर से कोलकाता की दूरी: 359 किमी
देवघर से रांची की दूरी: 250 किमी
Pls read it: कैसे पहुंचे लौरिया अरेराज, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
ट्रेन से कैसे पहुंचे बैद्यनाथ धाम:
देवघर से 7 किमी की दूरी पर जसीडीह जंक्शन स्थित है। यह स्टेशन दिल्ली-हाबड़ा रेल रूट पर है। अत: देश की प्रमुख ट्रेन इस मार्ग से गुजरती हैं। इसके अलावा देवघर से 7 किमी की दूरी पर बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन भी स्थित है।
बस से कैसे पहुंचे बैद्यनाथ धाम:
पटना व रांची से देवघर के लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध है।
टैक्सी से कैसे पहुंचे बैद्यनाथ धाम:
रांची, पटना, बोध गया अथवा कोलकात्ता से देवघर के लिए आसानी से टैक्सी सर्विस मिल जाएगी।
Pls read it: कैसे पहुंचे “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी”, केवड़िया