Wednesday, October 9, 2024
Plugin Install : Cart Icon need WooCommerce plugin to be installed.

Terms & Conditions

बुद्धादर्शन के बारे में

यह वेबसाइट दुनिया को  शांति एवं अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध के दर्शनीय स्थलों व भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने से संबंधित है। पर्यटन स्थल पर कैसे जाएपर्यटन स्थल की खासियत इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। यात्रा से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है।

यूपी-बिहार के दर्शनीय स्थलों पर फोकस:

वैसे तो बुद्धादर्शन के जरिए भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है, लेकिनविशेषकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य में स्थित दर्शनीय स्थलों पर वेबसाइट ज्यादा केंद्रित है। साथ ही वेबसाइट के जरिए पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार की सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक गतिविधियों के अलावा विकासात्मक खबरें भी उपलब्ध करायी जाती है। वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर ‘नो निगेटिव न्यूज’ (ओनली पॉजिटिव) एवं प्रेरक न्यूज को महत्व दिया जाता है, ताकि सामाज में बदलाव आए। विकास परक खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है। प्रेरक न्यूज किसी भी गांव, शहर, कस्बा अथवा देश की हो सकती है।

-यहां पर पर्सनल जानकारी शेयर नहीं की जाएगी

-विजिटर किसी पर्यटन स्थल के बारे में वेबसाइट के जरिए सहयोग ले सकता है,

-वेबसाइट पर किसी भी तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी

-संपर्क अथवा किसी भी जानकारी के लिए मेल अथवा सोशल मीडिया का सहारा ले सकता हैं

-मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को मैं पूर्ण रूप से सत्यापित करते हुए यह घोषणा करता हूं कि मेरी वेबसाइट का कंटेंट पुर्णरूप से ओरिजनल है जिसमें कोई कट पेस्ट नहीं है।

-फिलहाल वेबसाइट आर्थिक संकट से गुजर रही है। वेबसाइट की आर्थिक स्थिति ठीक होते ही पर्यटन स्थलों की सही जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जाएगी।