चौरी चौरा एक्सप्रेस की स्टॉपेज के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा था पत्र
कानपुर-गोरखपुर के बीच चलती है चौरी चौरा एक्सप्रेस
–विंध्याचल से कछवा रेलवे स्टेशन की दूरी 37 km
Buddhadarshan News, Mirzapur
मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और खुशखबरी। अब चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन (15003/15004) मिर्जापुर स्थित कछवा रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी। यह ट्रेन कानपुर से गोरखपुर के बीच चलती है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से यह कार्य हुआ है।
रविवार 3 मार्च से यह सुविधा शुरू हो गई। इस स्टॉपेज से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा वाराणसी व भदोही क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी।
कुम्भ व ज्ञान के लिए प्रसिद्ध प्रयागराज में 93 दर्शनीय स्थल
यह ट्रेन गोरखपुर से कानपुर जाते समय सुबह 5:34 बजे कछवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। और 5: 36 पर आगे की ओर रवाना होगी।
इसी तरह कानपुर से गोरखपुर जाते समय यह ट्रेन रात्रि 11:13 बजे कछवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। और रात्रि 11:15 बजे आगे की ओर रवाना होगी।
How to reach Sarnath, Bus, Train or flight. कैसे जाएं सारनाथ,
इलाहाबाद – वाराणसी वाया माधो सिंह लाइन पर मीरजापुर में स्थित कछवा रोड रेलवे स्टेशन स्थित है। यहां से विंध्याचल धाम लगभग 37 km दूर है।
कछवा रेलवे स्टेशन पर उतरकर श्रद्धालु ऑटो अथवा बस के जरिए विंध्याचल धाम जा सकते हैं।