वैष्णोदेवी के लिए नई दिल्ली से कटरा तक जाएगी श्री शक्ति ट्रेन
आईआरसीटीसी का विशेष पैकेज, टू नाइट एंड थ्री डेज
Buddhadarshan News, New Delhi
आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए विशेष पैकेज लाया है। Tour package of Mata Vaishno Devi in Rs 3365 इसके तहत आपको मात्र 3365 रुपए खर्च करने होंगे। यह यात्रा ‘टू नाइट एंड थ्री डेज’ की है। हालांकि इस यात्रा पैकेज की बुकिंग के लिए कम से दो लोगों का होना जरूरी है।
श्रद्धालुओं को नई दिल्ली से सीधे कटरा तक ट्रेन के जरिए जाने की सुविधा होगी।
श्री शक्ति एक्सप्रेस से यात्रा की सुविधा:
यात्रा की शुरूआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। सायं 17:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी। आपको थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी।
यात्रा पैकेज के तहत यात्रियों को कटरा स्थित आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा होगी। अथवा इसके समकक्ष गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा होगा।
पैकेज: माता वैष्णोदेवी दर्शन बाई श्री शक्ति एक्सप्रेस
यात्रा: नई दिल्ली – कटरा – नई दिल्ली
यात्रा- ट्रेन के जरिए
क्लास: थर्डएसी
शुल्क :
एडल्ट: 3365 रुपए,
चाइल्ड: 3365 रुपए (5 साल से ऊपर का बच्चा)