मड़ुवाडीह- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन कछवा स्टेशन पर रुकेगी
–झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस लूसा स्टेशन पर रुकेगी
मूरी एक्सप्रेस ट्रेन लूसा में रुकेगी
Buddhadarshan News, Mirzapur
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुरवासियों को चार महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज की सौगात देने जा रही हैं। वाराणसी के मड़ुवाडीह से नई दिल्ली जाने वाली मड़ुवाडीह- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (12581/ 12582) अब मीरजापुर जनपद के कछवां रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को इस ट्रेन को कछवा में हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना करेंगी।
दिल्ली से बोधगया के लिए ट्रेन
इसके अलावा पटना- नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (12393/12394) भी मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। यह ट्रेन फिलहाल पटना से नई दिल्ली के बीच कहीं नहीं रूकती है। यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह तेज चलती है। यह ट्रेन मीरजापुर स्टेशन से रात्रि 11:10 पर मीरजापुर से रवाना होगी। और सुबह 7:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
इनके अलावा झारखंड स्वर्ण जयंती और मूरी एक्सप्रेस ट्रेन (18101/18102) मीरजापुर के लूसा (राजगढ़) स्टेशन पर रुकेगी।
तीन ट्रेनों का हो चुका है ठहराव:
अब तक मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर दानापुर- पुणे एक्सप्रेस, चुनार रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव हो चुका है। जनपद के कछवा रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन भी रुकने लगी हैं।