सिंधिया राजघराने की समर कैपिटल ‘शिवपुरी’
Buddhadarshan News, 27 july
देश की प्रसिद्ध शहर ग्वालियर से 113 किमी की दूरी पर शिवपुरी स्थित है।
यह सिंधिया राजघराने की समर कैपिटल (गर्मी में राजधानी) थी।
शिवपुरी की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही मनोहारी है।
मध्यकाल में यहां पर बादशाह भी यहां शिकार खेलने आते थे।
यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए सरकार द्वारा ‘टूरिस्ट विलेज’ की स्थापना की गई है।
Pls read it: घर बैठे ताजमहल, कुतुब मीनार का टिकट बुक कीजिए
इसे एक पुत्र का अपनी माता के प्रति अटूट प्रेम के तौर पर जाना जाता है।
बाण गंगा धाम
मोहिनेश्वर धाम
शिव मंदिर छतरी रोड
बांकडे हनुमान मंदिर
श्री राज राजेश्वरी मंदिर
श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर
श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर
श्री धाय महादेव मंदिर खोड़
जामा मस्जिद
माधव नेशनल पार्क
फ्लाइट से कैसे पहुंचे शिवपुरी:
ग्वालियर से शिवपुरी की दूरी लगभग 105 किमी है।
देश के किसी भी हिस्से से ग्वालियर के लिए नियमित फ्लाइट सर्विस है।
यहां से आप अन्य साधन के जरिए शिवपुरी पहुंच सकते हैं।
आगरा एयरपोर्ट से शिवपुरी की दूरी 196 किमी है।
आप आगरा से भी किसी वाहन से आसानी से शिवपुरी जा सकते हैं।
देश के महत्वपूर्ण शहरों से ट्रेन के जरिए शिवपुरी जुड़ा है।
देश के महत्वपूर्ण शहरों से सड़क मार्ग के जरिए शिवपुरी अच्छी तरह जुड़ा है।
टैक्सी से कैसे पहुंचे शिवपुरी:
ग्वालियर, आगरा या झांसी से आप निजी टैक्सी के जरिए भी शिवपुरी आसानी से पहुंच सकते हैं।
Pls read it: आगरा कैसे पहुंचे, बस, ट्रैन, टैक्सी अथवा फ्लाइट