How to reach Sasaram, Tomb of Shershah Suri by bus, train, taxi or flight
भारत के दूसरे ताजमहल के रूप में प्रसिद्ध है शेरशाह सूरी का मकबरा
Buddhadarshan News, 3 October
मध्य काल में शेरशाह सूरी ने मुगल बादशाह हुमायूं को हराकर भारत में सूरी वंश की नींव रखी। शेरशाह सूरी ने अपने जीवित रहते अपना मकबरा बनवाया। यह मकबरा वाराणसी से 120 किमी दूर बिहार के सासाराम शहर में स्थित है। यह शहर ग्रांट-ट्रंक रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग 2) पर स्थित है।
यह मकबरा Tomb of Shershah Suri भारत-इस्लामी स्थापत्य कला का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसे 1540 से 1545 के बीच बनवाया गया था। यह लाल बलुआ पत्थर से बना है। इसकी ऊंचाई 122 फीट है, जो कि एक कृत्रिम झील के बीच में बना है। इसे भारत के दूसरे ताजमहल के रूप में जाना जाता है। यह मकबरा अष्टकोणीय योजना पर बनाया गया है, इसके ऊपर एक गुंबद बना है।
सहसाराम के सामाजिक व्यक्ति संजय पटेल कहते हैं, “आप बस, ट्रेन अथवा कार से सीधे शेरशाह सूरी के मकबरा पर जा सकते हैं। यदि फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप वाराणसी अथवा पटना स्थित नजदीकी एयरपोर्ट तक आ सकते हैं।”
ट्रेन से कैसे पहुंचे सासाराम:
दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली देश की अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेन सासाराम होते हुए जाती हैं। आप किसी भी ट्रेन से सासाराम जा सकते हैं। सासाराम रेलवे स्टेशन से मात्र ढाई किमी की दूरी पर शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है। यहां से आप ऑटो अथवा रिक्श से मकबरा तक जा सकते हैं।
Pls read it: कैसे पहुंचे तिरुपति बालाजी बस, ट्रेन अथवा फ्लाइट ; how to reach Tirupati Balaji
फ्लाइट से कैसे पहुंचे सासाराम:
आपको लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी अथवा जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पटना तक फ्लाइट से आना होगा। यहां उतरकर आप ट्रेन, बस, टैक्सी के जरिए आसानी से कुछ घंटे में सासाराम पहुंच सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे सासाराम:
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर अथवा बिहार के पटना, बोध गया सहित किसी भी शहर से सासाराम के लिए आपको आसानी से बस मिल जाएगी।
टैक्सी से कैसे पहुंचे सासाराम:
उत्तर प्रदेश और बिहार के किसी भी शहर से आपको सासाराम के लिए टैक्सी सर्विस मिल जाएगी।
पटना से सासाराम की दूरी: 156 किमी
वाराणसी से सासाराम की दूरी:120 किमी
Pls read it: कैसे पहुंचे मंदिरों का शहर महाबलीपुरम, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट; How to reach Mahabalipuram