मंदिरों का शहर महाबलीपुरम समुंद्र किनारे स्थित है
How to reach Mahabalipuram, by bus, train, taxi or flight
Buddhadarshan News, 15 October
मंदिरों का शहर महाबलीपुरम् तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 55 km की दूरी पर है।
इसे प्राचीन काल में मामल्लापुरम कहा जाता था।
दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच यहां वार्ता हुई।
आप बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट के जरिए महाबलीपुरम आराम से पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे महाबलीपुरम:
महाबलीपुरम से 52 km दूर चेन्नई एयरपोर्ट स्थित है।
चेन्नई एयरपोर्ट भारत सहित दुनिया के सभी महत्वपूर्ण एयरपोर्ट से वेल कनेक्ट है।
चेन्नई एयरपोर्ट से आप बस अथवा टैक्सी के जरिए महाबलीपुरम पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे महाबलीपुरम:
महाबलीपुरम से 22 km दूर चेंगलपट्टू रेलवे स्टेशन हैं।
हालांकि महाबलीपुरम से चेन्नई रेलवे स्टेशन लगभग 60 km दूर है।
लेकिन देश के सभी प्रमुख महानगरों से प्रमुख ट्रेनें चेन्नई आती हैं।
यहां से आप बस अथवा टैक्सी के जरिए महाबलीपुरम पहुंच सकते हैं।
तमिलनाडु पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस की बसें महाबलीपुरम आती हैं।
इसके अलावा महाबलीपुरम के लिए प्राईवेट लक्जरी एवं सामान्य बसों की भी अच्छी सर्विस है।
टैक्सी से कैसे पहुंचे महाबलीपुरम:
चेन्नई, बंगलुरु अथवा दक्षिण भारत के किसी भी हिस्से से आप महाबलीपुरम के लिए टैक्सी हायर कर सकते हैं।
Pls read it: How to reach Ramdevara, by bus, train or taxi
बेंगलुरू से महाबलीपुरम की दूरी: 346 km
पुड्डुचेरी से महाबलीपुरम की दूरी: 100 km
Pls read it: How to reach Lumbini, birth place of Buddha