ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का करें दर्शन
–द्वारिका एवं साबरमती आश्रम जाने का भी मिलेगा मौका
-यात्रा के अलावा ठहरने, भोजन एवं स्थानीय यात्रा की भी व्यवस्था
Buddhadarshan News, Lucknow
आईआरसीटीसी ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए खास पैकेज लाया है। आप मात्र 7560 रुपए में सात रातें एवं आठ दिनों की यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यह यात्रा 15 मार्च से शुरू करेगा। पैकेज में यात्रा के अलावा यात्री को ठहरने, भोजन एवं स्थानीय यात्राओं का भी व्यवस्था होगी।
वाराणसी के लिए चल पड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, टिकट बुक कराएं
आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “ इस पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा। इसके अलावा द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में भी दर्शन कराया जाएगा। साथ ही अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का भी भ्रमण करेंगे।”
अयोध्या के प्रमुख दर्शनीय स्थल रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन
यात्रा के लिए आप गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करें। अथवा आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से सीट के लिए आवेदन करें।
कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
उत्तर प्रदेश के यात्री लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो सकते हैं। इसके अलावा जौनपुर, वाराणसी, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर एवं झांसी से भी ट्रेन में चढ़ने की सुविधा मिलेगी।