मथुरा, वृंदावन, आगरा के लिए आईआरसीटीसी का टूर पैकेज
Tour of Mathura, Vrindavan and Agra for Rs. 7560
Buddhadarshan News, New Delhi
पूर्वोत्तर भारत के लोगों को मथुरा, वृंदावन और आगरा यात्रा के लिए विशेष टूर पैकेज है। आईआरसीटीसी ने इसके लिए ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ टूर पैकेज लाया है। यह टूर पैकेज मात्र 7560 रुपए का है। यह यात्रा 7 नाइट्स एंड 8 डेज की है। यह यात्रा 27 मार्च से शुरू होगी। Tour of Mathura, Vrindavan and Agra for Rs. 7560.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में बिहार, प.बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों को शामिल किया गया है। टूर पैकेज में किराया के अलावा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को भी शामिल किया गया है।
मथुरा, वृंदावन और आगरा
यह यात्रा गुवाहाटी से सायं 15:00 बजे शुरू होगी।
आप इन स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ सकते हैं।
गुवाहाटी, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, हाजीपुर।
वापसी में आप इन स्टेशन पर उतरेंगे।
हाजीपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, गुवाहाटी।
आप आईआरसीटीसी www.irctc.co.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा जोनल ऑफिस और रिजनल ऑफिस में भी बुकिंग करा सकते हैं।