Buddhadarshan News, New Delhi
भगवान श्री राम से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे 14 नवंबर से ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से अयोध्या, जनकपुर, नासिक होते हुए दक्षिण भारत में रामेश्वरम तक जाएगी। यह यात्रा 16 दिनों की होगी।
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक 800 सीटों वाली यह ट्रेन भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा 16 दिनों में पूरी कराएगी। हालांकि इस यात्रा में श्रीलंका के दर्शनीय स्थल भी शामिल होंगे। लेकिन श्रीलंका जाने के लिए एयरोप्लेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
दो भागों में होगी यात्रा:
भगवान श्री राम से जुड़े दर्शनीय स्थलों की यात्रा को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले भाग में सफदरजंग से ट्रेन के जरिए अयोध्या, हनुमान गढ़ी रामकोट और कनक भवन मंदिर के अलावा नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हंपी और रामेश्वरम की यात्रा करायी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऐसा होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, 80 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत
इसके बाद दूसरे चरण में हवाई मार्ग के जरिए श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोम्बो की यात्रा करायी जाएगी। हालांकि रेलवे श्रीलंका की यात्रा के लिए अलग से शुल्क लेगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जल्द ही इस बाबत बुकिंग शुरू हो जाएगी।