Ibrahimpatti, birth place of Ex PM Chandrashekhar is new tourist place
Buddhadarshan News, Ballia
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जन्मस्थान इब्राहिमपट्टी (Ibrahimpatti) अब तीर्थ स्थल (New Tourist spot) में तब्दील हो रहा है। इब्राहिमपट्टी स्थित अवधूतेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन करने कई जिलों से श्रद्धालु आ रहे हैं।
भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी में अवधूतेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया था। दैनिक जागरण के स्थानीय संवाददाता सुरेश पटेल कहते हैं, “मंदिर का निर्माण दक्षिण भारतीय शैली में करवाया गया है। भव्य अवधूतेश्वर महादेव मंदिर, इसका आकर्षक गेट और जलाशय अत्यधिक मनोरम लगते हैं। यहां रोजाना काफी तादाद में श्रद्धालु दर्शन, पूजन व अर्चना करने आते हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ से करें अयोध्या, जनकपुर, नासिक से रामेश्वरम तक दर्शन
इब्राहिम पट्टी जाने का रास्ता:
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर इब्राहिमपट्टी स्थित है। इब्राहिमपट्टी पड़ोसी जिला मऊ जनपद की सीमा से सटा है। बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से 18 किलोमीटर की दूरी पर इब्राहिमपट्टी स्थित है। वाराणसी- गोरखपुर रेलवे लाइन पर बेल्थरा रोड स्थित है। मऊ जिला मुख्यालय से इब्राहिमपट्टी लगभग 27 km की दूरी पर स्थित है।
इब्राहिमपट्टी कैसे जायें:
वाराणसी – दोहरीघाट – गोरखपुर मार्ग पर दोहरीघाट से लगभग 33.6 km की दूरी पर स्थित है। वाराणसी – गाजीपुर – बलिया – देवरिया – गोरखपुर मार्ग पर बेल्थरा रोड से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसी मार्ग पर आगे देवरिया से 34 km दूर भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल, कुशीनगर स्थित है।
बेल्थरा रोड से यहां जाने के लिए आपको ऑटो अथवा टैक्सी करना पड़ेगा। बेल्थरा रोड से जीप या बस के जरिए फतेहपुर ताल (बेल्थरा रोड-मधुबन-दोहरीघाट मार्ग) आइए। वहां से ऑटो या जीप से 4 किमी दूर इब्राहिम पट्टी स्थित है।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा राजा, जिसने किसानों के हल के लिए अपनी सारी तोपें दान कर दी
वाराणसी – गोरखपुर रेल मार्ग पर मऊ अथवा बेल्थरा रोड आपको उतरना होगा। यहां से ऑटो अथवा बस या जीप के जरिए इब्राहिमपट्टी जाना होगा। बेल्थरा रोड से गोरखपुर रेलवे स्टेशन की दूरी 100 किमी है। और बेल्थरा रोड से वाराणसी की दूरी 125 किमी है।
देश के विभिन्न हिस्सों से वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा जुड़ा है। इसके अलावा गोरखपुर स्थित हवाई अड्डा भी प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा है। यहां उतरकर आपको ट्रेन से मऊ अथवा बेल्थरा रोड आना होगा।