काठमांडू से बोधगया आना हुआ आसान
Buddhadarshan News, Patna
भगवान बुद्ध की तपस्थली बोधगया से काठमांडू के बीच बस सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पटना से जनकपुर के बीच भी बस सेवा शुरू हो गई है।
अब भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार से नेपाल के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ से नेपाल के लिए सीधे बस सेवा शुरू कर दी थी और अब बिहार सरकार ने भी बोधगया से काठमांडू के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है।
800 रुपए में करें अयोध्या से जनकपुर की यात्रा
दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू होने से पर्यटन को गति मिलेगी। भारत में स्थित भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थलों का दर्शन करने आने वाले विदेशी पर्यटक अब सीधे गोरखपुर अथवा पटना या बोधगया से सीधे नेपाल स्थित दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
अब सीधे नेपाल तक ट्रेन यात्रा, जयनगर से जनकपुर होते बर्दीबास तक रेल लाइन
अयोध्या- जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू:
माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर (Nepal) और अयोध्या के बीच चार महीने पहले सीधी बस सेवा शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली पीएम के.पी. ओली के साथ जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। अब श्रद्धालु सीधे जनकपुर से 520 किलोमीटर की यात्रा करके अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बस का अनुमानित किराया 800 रुपए हैं।
‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ से करें अयोध्या, जनकपुर, नासिक से रामेश्वरम तक दर्शन
बता दें कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने ‘नई पर्यटन नीति 2018’ की घोषणा की है। इसके तहत रामायण परिपथ, ब्रज कृष्ण परिपथ, बौद्ध परिपथ, अध्यात्मिक परिपथ, सूफी परिपथ, बुंदेलखण्ड परिपथ और जैन परिपथ का निर्माण करेगी। इस पॉलिसी को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने इस साल 70 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में 2018-19 का बजट पेश करने के दौरान यह जानकारी दी।