Buddhadarshan News, New Delhi
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा, समाजवादी और प्रखर राजनेता डॉ. राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें : बिटिया के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक हर कदम पर साथ रहेगी बिहार सरकार
नीतीश कुमार ने कहा है कि डॉ. लोहिया का जीवन एकदम साधन व सुविधाहीन रहा और स्वयं लिखित पुस्तकों के ढेर के अलावा उनके पास कुछ नहीं रहा। भारतीय स्वतंत्रता व लोकतंत्रीय संग्राम के इस अप्रतिम योद्धा के सम्मान में भारत सरकार द्वारा इस वर्ष डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि 12 अक्टूबर को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए एवं गोवा हवाई अड्डे का नामकरण ‘डॉ. राममनोहर लोहिया हवाई अड्डा’ किया जाए। बता दें कि पिछले वर्ष उनकी मृत्यु के पांच दशक पूरे हुए हैं।