Buddhadarshan News, Lucknow
उत्तर भारत में बुधवार को आई भयंकर आंधी-तुफान और ओलावृष्टि की वजह से यदि आपकी फसल नष्ट हो गई है तो आप टोल फ्री नंबर पर फोन करके बीमा कंपनी को पूरी जानकारी उपलब्ध कराए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सात बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर जारी की है। आप इन नंबरों पर फोन करके अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि, जलभराव अथवा फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में रखी फसल को बेमौसम, चक्रवाती वर्षा, चक्रवात से क्षति की स्थिति में बीमित कृषकों को आपदा के 48 घंटे के अंदर जनपद की बीमा कंपनी के निम्न टोल फ्री नंबर पर व्यक्तिगत दावा प्रस्तुत करना आवश्यक है:
जनपद :
बरेली, भदोही, जालौन, खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर
कंपनी बजाज: 18002095858
जनपद :
बागपत, बाराबंकी, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोण्डा, हापुड़, झांसी, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती
बीमा कंपनी न्यू इण्डिया – 18002091415
जनपद:
अलीगढ़, अंबेडकरनगर, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, फैजाबाद, गोरखपुर, कन्नौज, मिर्जापुर, सोनभद्र, उन्नाव
बीमा कंपनी रिलायंस- 18002700462
जनपद:
आगरा, अमेठी, औरैया, बलिया, बांदा, बिजनौर, देवरिया, फतेहपुर, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, संभल, वाराणसी
बीमा कंपनी एसबीआई- 18001232310
जनपद:
इलाहाबाद, अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, गाजियाबाद, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महाराजगंज, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर
बीमा कंपनी टाटा – 18002667780
जनपद:
बदायूं, एटा, फरूर्खाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, ललितपुर, मऊ, रायबरेली, शामली, सीतापुर
बीमा कंपनी यूनीवर्सल सोमपो- 180030000088
नोट-
बीमित कृषकों द्वारा निर्धारित 48 घंटे में बीमा कंपनी के टोलफ्री नंबर पर फसल की क्षति की सूचना दे दी जाय, ताकि बीमा कंपनी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर प्राथमिकता पर क्षतिपूर्ति का आंकलन कर भुगतान किया जा सके।
यह भी पढ़ें : विवेकानंद मेडिकल सर्विस: टेलीमेडिसिन के जरिए जनपद में ही होगा मरीजों का इलाज