इंडिगो IndiGo का विशेष ऑफर, घरेलू उड़ानों के लिए 999 रुपए न्यूनतम किराया
Minimum ticket for domestic flight is Rs 999 only, IndiGo special offer
Buddhadarshan News, 31 July
बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपनी 13वीं वर्षगांठ पर यात्रियों के लिए विशेष ऑफर लायी है।
इसके तहत घरेलू उड़ानों के लिए 999 रुपए का न्यूनतम टिकट है।
और 3499 रुपए में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए न्यूनतम टिकट की सुविधा मिलेगी।
इसके लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।
यह टिकट 15 अगस्त से 28 मार्च 2020 के बीच वैलिड होगा।
इंडिगो के मुताबिक डिपार्चर की तिथि से 15 दिन पहले बुकिंग करने पर ही मान्य होगा।
घरेलू उड़ानों के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध है।
Pls read it: कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी