डेली दो एक्सप्रेस व दो पैसेंजर ट्रेन चलेंगी
Train service started between Lucknow to Lakhimpur Kheri.
Buddhadarshan News, 8 August
लखनऊ से लखीमपुर खीरी के बीच 9 अगस्त से रेल सेवा शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन सर्विस लखनऊ के ऐशबाग से मिलेगी।
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने गुरूवार, 8 अगस्त को लखीमपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया।
तीन साल से यह रेल मार्ग बंद था। इसे छोटी लाइन से बड़ी लाइन में चेंज किया गया है।
लखनऊ से लखीमपुर खीरी के बीच की दूरी 148 किमी है।
फिलहाल यहां से रोजाना दो एक्सप्रेस ट्रेन एवं दो पैसेंजर ट्रेन चलेंगी।
Pls read it: 88000 ऋषियों की तपस्थली है ‘नैमिषारण्य’
ट्रेन 15009 गोरखपुर-सीतापुर एक्सप्रेस
55066 ऐशबाग –सीतापुर पैसेंजर
इन दोनों ट्रेन को सीतापुर की जगह लखीमपुर तक चलाया जाएगा।
ट्रेन 15010 सीतापुर- गोरखपुर एक्सप्रेस
55061 सीतापुर – ऐशबाग पैसेंजर
ये दोनों ट्रेन सीतापुर के स्थान पर लखीमपुर से चलेंगी।
सीतापुर के लहर निवासी सामाजिक कार्यकत्र्ता कमलाकांत वर्मा कहते हैं, “यह एक सराहनीय पहल है। अब लखीमपुर खीरी में विकास कार्य और तेज हो जाएगा। आवागमन बेहतर होने से क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।”