Manduadih railway station was renamed.
Now it will be known as Banaras railway station.
Buddhadarshan News, 20 Sept
प्रसिद्ध धार्मिंक एवं सांस्कृतिक शहर वाराणसी Varanasi स्थित प्रसिद्ध मंडुआडीह रेलवे स्टेशन Manduadih Railway Station अब ‘बनारस Banaras Railway Station’ रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है।
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल Railway minister Piyush Goyal ने यह जानकारी दी है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी PM Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडआडीह स्टेशन को अब पूरे देश में लोकप्रिय व प्रसिद्ध नाम बनारस से जाना जाएगा।
उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा, केंद्र सरकार के अनापत्ति पत्र के आधार पर इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस रखने की अनुमति दी गई।”
वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण खबर:
वाराणसी आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है।
उन्हें याद रखना होगा कि अब मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस कर दिया गया है।
वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाले महत्वपूर्ण ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस बनारस रेलवे स्टेशन से जाती है।
वाराणसी के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन:
वाराणस कैंट (जंक्शन)
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन
बनारस रेलवे स्टेशन
काशी रेलवे स्टेशन
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से बनारस रेलवे स्टेशन की दूरी: लगभग साढ़े 5 किमी
Pls read it: how to reach Varanasi by train, bus or flight