How to reach Vindhyachal by bus, train, taxi or flight
कैसे पहुंचे विंध्याचल, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
Buddhadarshan News, Mirzapur
you can reach Vindhyachal by bus, train, taxi or flight
चैत नवरात्र में मां विंध्यवासिनी का दशर्न करने दुनियाभर से श्रदधालु आते हैं। मिर्जापुर जनपद में विंध्य की पहाड़ियों पर मां विंध्यवासिनी का मंदिर है। वाराणसी से लगभग 61 km दूर मिर्जापुर जिला मुख्यालय स्थित है। मिर्जापुर जिला मुख्यालय से विंध्याचल मंदिर की दूरी लगभग 7 km है। आप बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फलाइट से विंध्याचल आ सकते हैं। प्रयागराज से मिर्जापुर की दूरी 97 km है।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे विंध्याचल:
फ्लाइट के जरिए सबसे पहले आपको वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आना पड़ेगा।
यहां से बस, टैक्सी के जरिए आप सीधे विंध्याचल मंदिर जा सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे विंध्याचल:
प्रयागराज होते हुए मुगलसराय जाने वाली अधिकांश ट्रेन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते हुए जाती हैं।
इनमें से अधिकांश ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर भी रुकती हैं।
स्टेशन से 850 मीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है। आप रिक्शा अथवा पैदल ही मंदिर पहुंच सकते हैं।
पढ़ें: कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
मिर्जापुर के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र दूबे कहते हैं, ‘’मिर्जापुर- दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होते हुए पूरब की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेन मिर्जापुर और विंध्याचल में रुकती हैं।’’
बस से कैसे पहुंचे विंध्याचल:
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश शहर सड़क मार्ग के जरिए मिर्जापुर से कनेक्ट हैं।
आप यहां पर बस के जरिए आसानी से आ सकते हैं।
प्रयागराज की ओर से करछना, छानबे होते हुए मिर्जापुर आने वाले श्रदधालु विंध्याचल मंदिर के पास उतर सकते हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे विंध्याचल:
वाराणसी अथवा प्रयागराज से आप टैक्सी के जरिए भी विंध्याचल आ सकते हैं।
किसी भी ट्रेवेल एजेंसी से आपको किफायती दर पर टैक्सी सर्विस मिल जाएगी।

पढ़ें: देश के हर हिस्से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से प्रयागराज आती हैं ट्रेन