चित्रकूट धाम कैसे पहुंचे
Buddhadarshan News, Chitrakoot Dham
How to reach Chitrakoot Dham, by bus, train or taxi
भगवान राम ने वन गमन के दौरान कई सालों तक चित्रकूट धाम में ठहरे थें।
भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की याद में यहां प्रसिदध कामता नाथ मंदिर है।
यहां पर देश-विदेश से रोजाना श्रदधालु आते हैं।
पढ़ें: प्रयागराज के प्रमुख 9 पर्यटन स्थल
फ्लाइट से आपको पहले प्रयागराज आना होगा।
यहां से ट्रेन, बस अथवा टैक्सी के जरिए चित्रकूट धाम जाएंगे।
चित्रकूट धाम कर्वी से महज 5 km की दूरी पर कामता नाथ मंदिर स्थित है।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे चित्रकूट धाम:
आपको पहले प्रयागराज स्थित अमौसी एयरपोर्ट आना होगा।
यहां से बस, ट्रेन अथवा टैक्सी के जरिए आप चित्रकूट पहुंच सकते हैं।
प्रयागराज से चित्रकूट की दूरी 120 km है।
ट्रेन से कैसे पहुंचे चित्रकूट धाम:
चित्रकूट धाम रेलवे लाइन के जरिए प्रयागराज, झांसी, सतना रेलवे स्टेशन से जुड़ा है।
आप यहां पर एक्सप्रेस ट्रेन भी चित्रकूट धाम आती हैं।
प्रयागराज से 7 एक्सप्रेस ट्रेन चित्रकूट धाम जाती हैं।
बस से कैसे पहुंचे चित्रकूट धाम:
चित्रकूट में कर्वी बस स्टैंड है।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से कर्वी जिला मुख्यालय के लिए बसें आती हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे चित्रकूट धाम:
बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के सामाजिक व्यक्ति एडवोकेट आरबी सिंह
कहते हैं,
“आप प्रयागराज, सतना, बांदा सहित विभिन्न शहरों से टैक्सी के जरिए चित्रकूट धाम जा सकते हैं।
ट्रैवेल एजेंसी से टैक्सी हायर कर सकते हैं।”
चित्रकूट के युवा समाजसेवी सौमित्र सिंह पटेल कहते हैं,
“चित्रकूट धाम का आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश और आधा हिस्सा मध्य प्रदेश में स्थित है।
हाल ही में यूपी सरकार ने चित्रकूट के देवांगन में एक छोटा एयरपोर्ट भी बनवाया है, जहां पर जल्द ही फ्लाइट सर्विस शुरु होगी।
दीपावली के समय यहां सर्वाधि श्रदधालु आते हैं।”