गोरखनाथ मंदिर कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन अथवा फ्लाइट
how to reach Gorakhnath temple
Buddhadarshan News, Gorakhpur
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में विश्व प्रसिद्ध गोरक्षमंदिर स्थित है।
हिन्दू धर्म के नाथ संप्रदाय का यह प्रमुख केंद्र है।
देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित नाथ संप्रदाय के प्रमुख मंदिरों एवं मठों की देखरेख यहीं से होता है।
यह मंदिर राप्ती नदी के तटीय क्षेत्र में स्थित है।
आप यहां बस, ट्रेन, फ्लाइट अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से आ सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे गोरखपुर:
गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ डोमेस्टिक एयरपोर्ट है।
यह एयरपोर्ट देश के अन्य प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट है।
एयरपोर्ट पर उतरकर आप टैक्सी के जरिए गोरक्षमंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे पहुंचे विंध्याचल, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से महज चंद km की दूरी पर यह मंदिर स्थित है।
आप यहां से रिक्शा अथवा ऑटो के जरिए आसासनी से जा सकते हैं।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकत्ता से जुड़ा है।
राजधानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन यहां से गुजरती हैं।
इंडियन रेलवे की वेबसाइट से आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।
दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या से जैसे प्रमुख शहरों से गोरखपुर के लिए सीधी बस सेवा है।
आप यूपीएसआरटीसी के जरिए ऑनलाइन बस का टिकट बुक करा सकते हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे गोरखपुर:
वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ जैसे शहरों से टूरिस्ट एजेंसी के जरिए गोरखपुर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे पहुंचे महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट