How to reach Chunar Fort by Bus, train, taxi or flight
कैसे पहुंचे चुनार का किला, बस, टैक्सी अथवा ट्रेन
Buddhadarshan News, Mirzapur
प्रसिद्ध उपान्यासकार देवकी नंदन खत्री की प्रसिद्ध उपान्यास चंद्रकांता में आप चुनार का किला के बारे में जरूर पढ़े होंगे।
वाराणसी से महज 32 किमी की दूरी पर स्थित चुनार का किला स्थित है।
यह किला गंगा नदी के किनारे स्थित है।
मध्य काल में चुनार का किला सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण था।
अंग्रेजों ने भी इस किला को आयुध भंडार के तौर पर इस्तेमाल किया।
आप ट्रेन, टैक्सी, बस अथवा फ्लाइट के जरिए चुनार आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे पहुंचे महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
आपको सबसे पहले फ्लाइट के जरिए वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना होगा।
यहां से आप बस अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से चुनार आ सकते हैं।
वैसे तो चुनार रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनें रुकती हैं।
लेकिन अधिकांश ट्रेन मिर्जापुर अथवा वाराणसी होकर गुजरती हैं।
मिर्जापुर मुख्यालय से चुनार की दूरी लगभग 40 km है।
और वाराणसी से चुनार की दूरी लगभग 32 km है।
वाराणसी अथवा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी अथवा बस के जरिए चुनार जा सकते हैं।
मिर्जापुर के राजगढ़ निवासी एवं युवा सामाजिक कार्यकत्र्ता उदय पटेल कहते हैं, “वाराणसी से चुनार करीब है। आप वाराणसी से सुबह चुनार आकर शाम तक वापस जा सकते हैं। देश – दुनिया के किसी भी कोने से आप फ्लाइट अथवा ट्रेन के जरिए वाराणसी आ सकते हैं।”
मिर्जापुर और वाराणसी सड़क मार्ग के जरिए अन्य जनपदों से जुड़े हैं।
आपको पहले बस से मिर्जापुर अथवा वाराणसी आना होगा।
तत्पश्चात दूसरी बस अथवा टैक्सी के जरिए चुनार जाना होगा।
आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, गोरखपुर इत्यादि शहरों से टैक्सी के जरिए आसानी से चुनार आ सकते हैं।