Buddhadarshan News, 8 January
भगवान बुद्ध की तपोस्थली बोधगया Bodh Gaya बिहार की राजधानी पटना से 109 किमी की दूरी पर है।
दुनिया की प्राचीनतम धार्मिक नगरी वाराणसी Varanasi से बोधगया की दूरी 251 किमी है।
आप बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट से बोधगया Bodh Gaya आसानी से पहुंच सकते हैं।
गया जिला मुख्यालय से बोधगया की दूरी 17 किमी के करीब है।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे बोधगया:
शांतनु ट्रैवल एजेंसी के मालिक अरविंद सिंह पटेल कहते हैं कि बोधगया में बोधगया इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
इसके अलावा पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट स्थित है।
आप देश के किसी भी हिस्से से आसानी से फ्लाइट के जरिए बोधगया पहुंच सकते हैं।
वाराणसी और पटना से टैक्सी सर्विस भी आसानी से मिल जाएगी।
बोधगया से पड़ोसी देशों में भी फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है।
Pls read: How to reach sarnath, by bus, train, taxi or flight
ट्रेन से कैसे पहुंचे बोधगया:
नई दिल्ली से हाबड़ा रेल रूट पर बोधगया स्थित है।
आप किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन से बोधगया आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे बोधगया:
भारत के सबसे प्राचीन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से 25 किमी की दूरी पर बोधगया स्थित है।
टैक्सी से कैसे पहुंचे बोधगया:
बिहार और उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर से बोधगया के लिए टैक्सी सर्विस हमेशा उपलब्ध रहती है।
Pls read: How to reach Mahaparinirvan Sthal , by bus, train, taxi or flight