On January 17, PM Modi will flag off 8 trains for the Statue of Unity. These trains will depart from various places including Varanasi, Delhi, Chennai.
पीएम मोदी 17 जनवरी को दिखाएंगी हरी झंडी, काशी, दिल्ली, चेन्नई से सीधी सर्विस
Buddhadarshan News, 15 January
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए 17 जनवरी से 8 नई ट्रेनें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास नवनिर्मित केवड़िया रेलवे स्टेशन का उद्धाटन भी करेंगे।
ये ट्रेनें वाराणसी, दिल्ली, अहमदाबाद, रीवा, चेन्नई और दादर रेलवे स्टेशनों से रवाना होंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी होगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में एक नियमित मेमू सेवा भी शुरू की जाएगी।
रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों का दावा है कि इन ट्रेनों के शुरू होने से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
इन ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी:
1.09103/04 केवडिया से वाराणसी, महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ()
2.02927/28 दादर से केवडिया, दादर केवड़िया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
3.09247/48 अहमदाबाद से केवड़िया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
4.09145/46 केवड़िया से हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)
5.09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (सप्ताहिक)
6.09119/20 चेन्नई से केवड़िया, चेन्नई केवड़िया एक्सप्रेस (सप्ताहिक)
7.09107/08 प्रतापनगर से केवड़िया मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)
8.09109/10 केवड़िया से प्रतापनगर मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)