How to reach Mehandipur Balaji Mandir, by bus, train, taxi or flight
Buddhadarshan News, 27 January
राजस्थान के दौसा जिला में भगवान हनुमान जी को समर्पित विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित है। यह मंदिर अरावली पर्वत श्रृंखला और महेंदीपुर गांव के बीच स्थित है। दिल्ली से मंदिर की दूरी 250 किमी के आसपास है। देश के कई हिस्सों में भगवान हनुमान जी को बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि काले जादू और बुरी आत्माओं से पीड़ित लोगों को यहां पर छुटकारा मिलती है।
आप बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर:
लोकप्रिय फोटोग्राफर विजय कुमार कहते हैं कि मेहंदीपुर बालाजी से 112 किमी दूरी पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है। देश के हर हिस्से से यहां पर रोजाना फ्लाइट आती हैं। यहां से आप बस, टैक्सी अथवा ट्रेन के जरिए मेहंदीपुर पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर:
देश के किसी भी हिस्से से आप ट्रेन के जरिए आप बंदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। यहां से 35.4 किमी दूर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित है। यहां उतर कर आप बस, टैक्सी के जरिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आ सकते हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेहंदीपुर बालाजी के लिए 14 एयरकंडिशन व एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं। इनके अलावा दिल्ली स्थित सराय रोहिल्ला से भी बंदीकुई के लिए ट्रेन जाती हैं।
बस से कैसे पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर:
दिल्ली, आगरा, जयपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आसानी से बस मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए मिलती हैं। दिल्ली से आप पांच रूट से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा सकते हैं।
1.दिल्ली-जयपुर-मेहंदीपुर, 2. दिल्ली-नोएडा-मथुरा-मेहंदीपुर, 3.दिल्ली-अलवर-मेहंदीपुर, 4.दिल्ली-आगरा-मेहंदीपुर, 5.दिल्ली-फरीदाबाद-मथुरा-मेहंदीपुर
ट्रैक्सी से कैसे पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर:
दिल्ली, आगरा, जयपुर सहित विभिन्न शहरों से मेहंदीपुर बालाजी के लिए टैक्सी सर्विस मिलती हैं।