वाराणसी कैंट से महज कुछ दूरी पर स्थित है प्रतिष्ठित पटेल धर्मशाला
Buddhadarshan News, Varanasi
यदि आप दुनिया के सबसे प्राचीन शहर वाराणसी Varanasi की यात्रा करना चाहते हैं और यहां पर सस्ते एवं किफायती होटल में ठहरना चाहते हैं तो इसके लिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन Varanasi Cant railway Station से कुछ दूरी पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक अतिथि निवास Patel Dharamshala आपके लिए बेहतर धर्मशाला है।
लगभग 60 साल पहले निर्मित इस धर्मशाला में 60 से ज्यादा कमरे हैं और तीन विशाल हॉल भी निर्मित हैं। इस धर्मशाला के जरिए आप वाराणसी की सामाजिक ताने-बाने को भी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।
कैसे पहुंचे पटेल अतिथि निवास:
सामाजिक व्यक्ति दिव्यांशु पटेल Divyanshu Patel कहते हैं कि प्रतिष्ठित पटेल अतिथि निवास वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन Varanasi Cant Railway Station से लगभग एक किमी की दूरी पर है। आप यहां से रिक्शा अथवा ऑटो के जरिए महज 20 से 30 रुपए में अतिथि निवास पहुंच सकते हैं।
Pls read: How to reach Varanasi, Baba Vishwanath Temple
पटेल धर्मशाला के असिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार सिंह कहते हैं कि अंधरापुल के पास बस स्टेशन से महज 400 मीटर की दूरी पर पटेल अतिथि निवास स्थित है। बस स्टेशन से आप पैदल ही अतिथि निवास पहुंच सकते है। यहां पर बहुत सस्ते दर पर कमरे उपलब्ध हैं। कमरों का किराया 150 रुपए से 450 रुपए तक है। यहां पर आपको 150 रुपए में डबल बेड का रूम उपलब्ध है। 450 रुपए में आपको 4 बेड का बेहतरीन रूम मिल जाएगा। यहां पर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते हैं।
पटेल अतिथि निवास (धर्मशाला) में सुविधाएं:
अतिथि निवास में आपको 50 रुपए में घर का बना सस्ता भोजन मिलेगा। भोजन हेतु आपको पहले ही ऑर्डर देना होगा।
फोन नंबर: 0542-2201321
Pls read: How to reach sarnath by train