पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए घोषित किए गए ‘हर्बल मार्ग‘
उत्तर प्रदेश में 18 सड़कें होंगी हर्बल मार्ग
Buddhadarshan News, Lucknow
स्वस्थ पर्यावरण में ही स्वस्थ दिमाग का विकास होता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के 18 शहरों के प्रमुख मार्गों को “हर्बल मार्ग” घोषित किया है। इन मार्गों के किनारे स्वास्थ्य से संबंधित प्रमुख औषधियों को विकसित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के बक्शी का तालाब, चन्द्रिका देवी मार्ग को हर्बन मार्ग घोषित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी 18 मण्डलों में लोकनिर्माण विभाग की 18 सड़कों को चिन्हित करते हुए उन्हें हर्बल मार्ग घोषित किया है, जहां पर औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा और उनके संरक्षण एवं संवर्धन की उचित व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘आज प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के कारण हम त्वचा, अस्थमा, हृदय रोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस प्रकार से हम सभी के अस्वस्थ होने का प्रमुख कारण खुली हवा, हरे-भरे वातावरण का अभाव और आयुर्वेदिक वृक्षों की कमी है। इसलिए हमने प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में 18 सड़कों को हर्बल मार्ग घोषित किया है।’
मिर्जापुरवासियों को मिला डायलिसिस सेंटर का तोहफा, प्रति माह एक मरीज की 42000 रुपए होगी बचत
इन सड़कों को ‘हर्बल मार्ग’ घोषित किया गया:
1.आगरा में बिचपुरी-अछरेटा मार्ग
2.अलीगढ़ वाया मथुरा मार्ग के 8 किमी से सिगारपुर मार्ग
3.इलाहाबाद में रीवा रोड से पुराना यमुना पुल होते हुए डीपीएस-मिर्जापुर मार्ग
4.आजमगढ़ में कप्तानगंज महाराजगंज राजे सुल्तानपुर मार्ग
5.बरेली में बरेली-पीलीभीत बाईपास पर
6.फैजाबाद में पंचकोसी परिक्रमा (अयोध्या)
7.देवीपाटन में सर्किट हाउस से अंबेडकर चौराहा
8.गोरखपुर में गोरखपुर-देवरिया मार्ग
9.बस्ती में बर्डपुर-पिपरहवा मार्ग
10.झांसी में एनएच-15 से बालाजी उन्नाव मार्ग पर
11.चित्रकूट धाम में बांदा-बहराइच मार्ग
12.कानपुर में मार्जिनल बांध से मन्धना तक
13.मेरठ में मेरठ-बड़ौत मार्ग
14.सहारनपुर में दिल्ली –यमुनोत्री राज्य मार्ग
15.मुरादाबाद में पुराना एनएच-24 पर
16.वाराणसी में आशापुर सारनाथ मार्ग
17.विंध्याचल में चील्ह गोपीगंज मार्ग
18.लखनऊ में बीकेटी से चन्द्रिका देवी मार्ग
मिर्जापुर स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस में 24 घंटे इलाज शुरू,अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन
ये औषधीय पौधे किए जाएंगे रोपित:
नीम, अश्वगंधा, आंवला, ब्राह्ी, भृंगराज, सहजन जैसे वृक्ष और हल्दी, लेमनग्रास, तुलसी, ग्वारपाठा, मेंथा, गिलोय जैसे औषधीय पौधे।