दिल्ली मे डोरस्टेप डिलीवरी सर्विसेज शुरू,
दिल्लीवालों को मिलेगी 40 डोरस्टेप डिलीवरी सर्विसेज
Buddhadarshan News, Delhi
दिल्ली सरकार ने सोमवार से डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम शुरू कर दी। इसके तहत 40 सरकारी सेवाएं घर बैठे दिल्लीवालों को उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में स्कीम को लांच किया। केजरीवाल ने कहा कि अब तक पिज्जा आर्डर देने पर आपके घर आता था। लेकिन अब आपके दरवाजे पर सरकार आपकी खिदमत में आएगी। उन्होंने दावा किया कि डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम दुनिया में पहली बार लागू हो रही है। जिसके तहत जनता को इन 40 सेवाओं के लिए सरकारी दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लंबी लंबी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ेगा। इससे जनता को दलालों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा। बल्कि सरकार खुद आवेदक के घर सेवा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में इन सेवाओं की संख्या 100 तक पहुंच जाएगी।
जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, नया पानी या सीवर कनेक्शन या कटवाने के लिए आवेदन जैसी सेवाएं।
Ayodhya:दिल्ली से अयोध्या जाने वाली प्रमुख ट्रेन
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस स्कीम के लिए हमने बहुत संघर्ष किया है। केजरीवाल ने कहा, “इसके लिए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल से लड़ाई लड़ी तब जाकर आज लागू हो पाया। ठीक इसी तरह राशन की डोर स्टेप डिलीवरी भी है जो अभी तक लागू नहीं हो पाई है। उम्मीद करते हैं कि जिस तरह 40 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू हुई है, उसी तरह से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हम जल्द शुरू करेंगे।”
प्रेरक न्यूज: मछली बेचकर पढ़ने वाली हनान ने बाढ़ पीड़ितों को डेढ़ लाख रुपए दान की
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह नई स्कीम है। इसमें खामियां भी हो सकती है, जिसमें सुधार करने के लिए हम लोगों से फीडबैक लेंगे।
दिल्ली सरकार ने इन सभी 40 सेवाओं के लिए एक खास नंबर 1076 जारी किया है। आवेदक या सेवा लेने के इच्छुक व्यक्ति को इस नंबर पर फोन करके मोबाइल सहायक से अपॉइंटमेंट तय करना होगा। यानी सरकार के प्रतिनिधि को वो किस समय अपने घर बुलाना चाहता है ये तय करना होगा। सुबह 8 से रात 10 बजे के बीच किसी भी समय आवेदक मोबाइल सहायक के लिए अपॉइंटमेंट तय कर सकता है। हालांकि कॉल सेंटर 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा। जिसमें कॉल करके समय तय किया जा सकता है। तय समय के मुताबिक मोबाइल सहायक एक टेबलेट के साथ आवेदक के बताए पते पर आएगा। फॉर्म भरवायेगा और दूसरे जरूरी दस्तावेज अपलोड करेगा।
50 रुपए शुल्क:
सेवा के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल सहायक 50 रुपए का सुविधा शुल्क लेगा। जिसके बाद जो सर्टिफिकेट आवेदकों को चाहिए वह पोस्ट के जरिए उसके घर पहुंच जाएगा। सरकार के मुताबिक मोबाइल सहायक का बकायदा पुलिस वेरीफिकेशन होगा। ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो।