Anupriya Patel said – Each ghat of Mirzapur will be beautified.
स्थानीय सांसद ने बरिया घाट का औचक निरीक्षण किया
Buddhadarsan News, Mirzapur
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने सोमवार को बरिया घाट Baria Ghat का औचक दौरा किया और घाट के पुनर्निर्माण एवं सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट के पुजारियों व स्थानीय लोगों से भी बात की।
श्रीमती पटेल ने घाट के पुजारियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह जनपद के सभी घाटों Ghats of Ganga के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण के लिए हर संभव मदद करेंगी। इस बाबत उन्होंने पुजारियों एवं स्थानीय लोगों से एक प्रस्ताव तैयार कर देने का सुझाव दिया, ताकि वह इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारत सरकार के माननीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से बात कर विकास कार्यों का शुभारंभ करा सकें।
इस मौके पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिंद, विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय शंकर केसरवानी, युवा जिलाध्यक्ष उदय पटेल आनंद सिंह, दुर्गेश पटेल, राम वृक्ष बिंद, हेमंत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Pls read: How to reach ‘Statue of Unity’, Kevadia