मीरजापुर जनपद के 233 मरीजों को 3.65 करोड़ रुपए मिले
वाराणसी, कानपुर सहित अन्य जनपदों के 55 मरीजों को 1.24 करोड़ रुपए मिले
3 मरीजों को 10-10 लाख रुपए दिए गए
9 मरीजों को 5 से 9.9 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाई गई
Buddhadarshan News, Lucknow
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर 288 गरीब मरीजों को सहायता राशि दी गई।
पिछले पांच वर्षों के दौरान गंभीर तौर से बीमार 288 मरीजों को 4.90 करोड़ रुपए दिए गए।
इनमें से 233 मरीज मीरजापुर के हैं। और 55 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।
सहायता प्राप्त करने वाले मरीजों में से तीन मरीजों को 10-10 लाख रुपए दिलाए गए।
इसके अलावा 9 ऐसे मरीज हैं जिन्हें 5 से 9.9 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर इन मरीजों को इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सिफारिश की थी।
मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत पैसा जारी किए गए।
इसके अलावा डॉ.अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना के तहत भी आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत दी गई सहायता राशि:
इसके तहत गंभीर तौर से बीमार 180 मरीजों का इलाज कराया गया।
इन्हें 1.79 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई।
इनमें से 159 मरीज मीरजापुर जनपद के रहने वाले हैं। और 21 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।
राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत दी गई सहायता राशि:
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सिफारिश पर राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत 106 मरीजों का इलाज कराया गया।
इन्हें 3.07 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई।
इनमें से 72 मरीज मीरजापुर के निवासी हैं।
और 34 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।
डॉ.अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना:
इस योजना के तहत मीरजापुर जनपद के 2 मरीजों का इलाज कराया गया।
इन्हें 3.52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई।
इन जनपदों के मरीजों को भी दिलाई गई सहायता राशि:
वाराणसी, शाहजहांपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर , जौनपुर, भदोही।
इसके अलावा आजमगढ़, सोनभद्र, लखनऊ, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, बस्ती, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, चंदौली इत्यादि।
योजना – मीरजापुर के मरीज- दी गई राशि – अन्य जनपद के मरीज– दी गई राशि
पीएम राष्ट्रीय राहत कोष– 159मरीज -15253500 – 21 मरीज -2657626
राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष-72मरीज-20974000 – 34 मरीज – 9800040
अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना-2 मरीज-352000 रुपए- 0 – 0
मीरजापुर के कुल 233 मरीजों को दी गई राशि: 36579500 रुपए
अन्य जनपदों के 55 मरीजों को दी गई राशि: 12457666 रुपए
कुल 288 मरीजों को दी गई राशि: 49037166 रुपए