Writing ‘caste’ on the vehicle is banned in Uttar Pradesh.
गाड़ी vehicle सीज और मालिक का हो सकता है चालान
Buddhadarshan News, Lucknow
यदि आप अपने वाहन पर जाति caste सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है। प्रधानमंत्री कार्यालय pmo द्वारा जारी निर्देश के बाद यूपी की योगी सरकार ने इस प्रथा को समाप्त करने के लिए इस तरह के जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यदि आपके वाहन पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल होते पाया गया तो आपका वाहन सीधे सीज कर दिया जाएगा और वाहन मालिकों vehicle owner का चालान कर दिया जाएगा। इस बाबत प्रदेश के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों transport officers को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि अक्सर लोग अपने वाहनों पर ब्राह्मण, राजपूत, क्षत्रिय, जाट, यादव, पटेल इत्यादि जाति-सूचक शब्द लिखवा कर चलते हैं।
Pls read: राजगीर में दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा स्काई वॉक ग्लास ब्रिज
महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक खत लिखकर शिकायत की थी कि उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल से सामाजिक ताने-बाने को खतरा है और इसे बंद किया जाना चाहिए। हर्षल प्रभु की शिकायत को पीएम कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया। यूपी सरकार ने इस प्रथा को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है।
Pls read: How to reach Kapilvastu, Piparahwa; कैसे पहुंचे कपिलवस्तु, पिपरहवा