Buddhadarshan News, New Delhi दिल्ली सरकार ने आरक्षित वर्ग के युवकों को स्वरोजगार के लिए महज एक महीने में लोन देने का फैसला किया है। इस बाबत सरकार एक विशेष ऐप शनिवार को लांच करेगी। इसके जरिए आवेदक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार इस ऐप के जरिए अधिकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी। यदि कोई अधिकारी बार-बार लापरवाही अथवा लोन देने में देरी करता है या रोड़ा अटकाता है तो उसे अनिवार्य तौर पर सेवानिवृत्ति भी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम में इस विशेष ऐप को लांच करेंगे। अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कहते हैं कि इस ऐप के जरिए आवेदकों को महज एक महीने में लोन मिल जाएगा। आवेदक इस पर अपना स्टेट्स भी देख सकता है और जरूरत पड़ने पर शिकायत भी कर सकता है. अब लोगों को लोन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. घर आएगा कर्मचारी- आवेदन के 4-5 दिन बाद संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी आवेदक से संपर्क करके सभी आवश्यक प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को पूरा करेगा।