Buddhadarshan News, New Delhi
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मिर्जापुर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में आयोजित भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में वृद्ध सैनिकों और शहीदों की पत्नियों को आर्थिक अनुदान व अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से सैनिकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुनर्मिलन समारोह में आना मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के भरोसे ही हम सुरक्षित हैं। हमारी सशस्त्र सेनाओं ने युद्ध एवं शांति के समय समान रूप से देश की सेवा में प्राणों को न्यौछावर कर मातृभूमि को गौरवांवित किया है.
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार, छानबे के विधायक राहुल प्रकाश कोल, डीएम विमल कुमार दुबे के अलावा जेएल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर, रमाकांत पटेल, दुर्गेश पटेल, आनंद सिंह पटेल इत्यादि उपस्थित रहें।