Buddhadarshan News, Delhi/Mirjapur
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिर्जापुर जनपद के 191 लाभार्थियों को आवास की कुंजी सौंपीं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में 23417 गरीब और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। इनमें से 21400 के करीब आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। शनिवार को लाभार्थियों को आवास की कुंजी वितरण का कार्य भी शुरू हो गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में जनपद में 26455 निम्न आय वर्ग के लोगों का मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 23417 लोगों के लिए आवास की मंजूरी मिल गई । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने में मीरजापुर जनपद अव्वल है। अधिक से अधिक आवास उपलब्ध कराने में मीरजापुर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ऊपर से 11वें पायदान पर है। जबकि पूर्वांचल में पहले पायदान पर है।
यह भी पढ़ें: यूपी की राजनीति में वंचितों की आवाज बनकर तेजी से उभर रहे हैं आशीष सिंह पटेल
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 971852 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 888032 आवासों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और 882746 लोगों को प्रथम किश्त की राशि जारी कर दी गई है।