फ्लाइट से 1500 रुपए में करें लखनऊ से दिल्ली की यात्रा
Buddhadarshan News, Lucknow
Travel from Lucknow to delhi via flight.
होली पर ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं मिले तो निराश मत होइए।
आप फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं।
फ्लाइट का किराया भी ट्रेन के लगभग बराबर पड़ेगा।
आप लखनऊ से दिल्ली की यात्रा फ्लाइट के जरिए केवल 1500 रुपए में कर सकते हैं।
पढ़ें: कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
फ्लाइट से यात्रा के जरिए महज एक घंटे में आप लखनऊ से दिल्ली पहुंच जाएंगे।
आपकी समय की बचत होगी।
लखनऊ से ट्रेन के जरिए दिल्ली की यात्रा 6 घंटे से 10 घंटे की है।
एक मात्र ट्रेन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12003) आपको 6 घंटे में दिल्ली पहुंचाती है।
श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का लखनऊ से नई दिल्ली का सेकेंड एसी का किराया 1150 रुपए है।
लखनऊ से दिल्ली की दूरी लगभग 493 km है।
लखनऊ से रोजाना कई दर्जन ट्रेन दिल्ली जाती हैं।
बस से 6 घंटे में पहुंच सकते हैं दिल्ली:
उत्तर प्रदेश की जनरथ बसों के जरिए आप केवल 6 घंटे में लखनऊ से दिल्ली जा सकते हैं।
आपको 1300 रुपए का भुगतान करना होगा।
लखनऊ- आगरा हाईवे का निर्माण होने से बस की यात्रा सुगम हो गई है।
हालांकि लखनऊ से दिल्ली के बीच बस रूट भी सुगम हो गया है।
पढ़ें: वृंदावन कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
अपने वाहन से केवल 5 से 6 घंटे में दिल्ली पहुंच सकते हैं।