Buddhadarshan News, New Delhi
अब आप भारत दर्शन ट्रेन की जगह स्वदेश दर्शन ट्रेन Swadesh Darshan Train के जरिए भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे।
स्वदेश दर्शन ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी थर्ड की बोगी भी होगी।
हालांकि रेलवे ने इस ट्रेन की सब्सिडी हटा ली है।
इसलिए इस ट्रेन की स्लीपर क्लास में यात्रा करना महंगा होगा।
ट्रेन का किराया:
स्वदेश दर्शन ट्रेन का पैकेज 1851 रुपए प्रतिदिन होगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) इस महीने 23 अप्रैल को पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगा।
यह ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी और 1 मई को वापस लौटेगी।
एसी थर्ड में प्रति यात्री 23830 रुपए और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 16700 रुपए देना होगा।
Pls Read : How to reach Varanasi
इसमें ट्रेन के किराए के साथ तीनों समय के शाकाहारी भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा।
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर व लखनऊ से उपलब्ध होगी।
इन दर्शनीय स्थलों से गुजरेगी:
यह ट्रेन अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, जसीडीह में बाबा बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता स्थित काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर व कोणार्क मंदिर का दर्शन कराएगी।
ट्रेन के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट अथवा कार्यालय से कर सकते हैं।
Pls Read: How to reach Chitrakoot Dham