4300 से ज्यादा मरीजों की फ्री में सर्जरी कर चुके हैं डॉ.एचएन पटेल
बड़हलगंज स्थित रामरती अस्पताल के मालिक हैं डॉ. एचएन पटेल
Buddhadarshan News, New Delhi
सर्जरी मैन डॉ.एचएन पटेल ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। दिल्ली से लगभग 800 किलोमीटर दूर गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में डॉ.पटेल का नर्सिंग होम रामरती अस्पताल स्थित है। डॉ. एचएन पटेल ने बच्चेदानी में ट्यूमर से पीड़ित महिला मरीज रीना यादव की सफल सर्जरी की। डॉ.पटेल के सफल इलाज से रीना यादव को अब मातृ सुख भी प्राप्त हुआ है।
देवरिया के करमेल बनरही, पोस्ट रूद्रपुर की रहने वाली रीना यादव की बच्चेदानी में बड़ा सा ट्यूमर (यूटेरिन फायबराइड) था, जो बच्चेदानी के अंदर वाले भाग (इन्डोमेट्रियम) को छू रहा था। ट्यूमर की वजह से मरीज का दो बार गर्भपात हो चुका था। तीसरी बार गर्भधारण करने पर दो महीने का गर्भ लेकर पेट में असहनीय दर्द होने पर बड़हलगंज (गोरखपुर से 60 किमी और मऊ से 50 किमी) स्थित रामरती अस्पताल के सर्जन डॉ.एचएन सिंह पटेल से मिली। डॉ. पटेल ने 20 अप्रैल को ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया और नियमित जांच के बाद रीना यादव ने 22 नवंबर को एक स्वस्थ बच्चे को रामरती अस्पताल में जन्म दिया।