The tourists will not be able to go to Imambada (Bhool Bhulaiya) after wearing small
clothes.
छेड़खानी और अश्लीलता की शिकायतों के मद्देनजर लिया गया फैसला
ट्राइपॉड कैमरे और वीडियो कैमरा पर भी रोक लगी
buddhadarshan News, 30 june
यदि आप लखनऊ स्थित विश्व प्रसिद्ध भूल-भुलैया देखना चाहते हैं तो पहले अपने कपड़ों का ध्यान दीजिएगा।
यदि आप छोटे कपड़े पहने हैं तो भूल-भुलैया में प्रवेश नहीं मिलेगा।
लखनऊ प्रशासन ने पर्यटकों के आपत्तिजनक ड्रेस पहनकर इमामबाड़ा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह प्रतिबंध छोटे और बड़े इमामबाड़े दोनों पर लागू होगा।
यह नियम विदेशी पर्यटकों पर भी फिलहाल लागू होगा।
Pls read it: वृंदावन कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
प्रशासन ने इमामबाड़ा के अंदर ट्राइपॉड कैमरे और वीडियो कैमरा ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रशासन का कहना है कि संरक्षित इमारतों में छेड़खानी और अश्लीलता की शिकायतों के चलते यह आदेश जारी किया गया है।
लखनऊ में ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने हुसैनाबाद ट्रस्ट और पुरातत्व विभाग के साथ बैठक की थी।
Pls read it: कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
विदेशी पर्यटकों के लिए जल्द जारी होगी गाइडलाइन:
हालांकि विदेशी पर्यटक गर्मी से बचने के लिए आम तौर पर छोटे कपड़े पहनकर आते हैं।
चूंकि विदेशी पर्यटकों से देश को विदेशी मुद्रा मिलती है।
अत: विदेशी पर्यटकों के मामले में जिला प्रशासन जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगा।