Three hours before crossed Lucknow-Agra Express –Way will be chalan
बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यूपी सरकार ने जारी किया आदेश
-देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस- वे है यह
Buddhadarshan News, 1 july
देश के सबसे लंबे लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे को यदि तीन घंटे से पहले पार किया तो आपका चालान जरूर होगा।
हाईवे पर आए दिन हो रहे एक्सीडेंट को रोकने के लिए उप्र एक्सप्रेस – वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने यह आदेश जारी किया है।
302 km लंबा इस हाईवे पर तेज रफ्तार की वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं।
यूपीडा ने ओवर स्पीड की निगरानी के लिए एक्सप्रेस वे पर दो स्थानों पर आधुनिक उपकरण लगाए हैं।
जो आपके वाहन की स्पीड की निगरानी के साथ ही नंबर प्लेट भी पढ़ेंगे।
Pls read it: वृंदावन कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
नियम के तहत कार के लिए 100 kmh और भारी वाहनों के लिए 60 kmh की रफ्तार सुनिश्चित की गई है।
इसका उल्लंघन करने वाले वाहनों का डाटा लखनऊ और आगरा के पुलिस अधीक्षक यातायात को ई-मेल द्वारा भेजा जा रहा है।
28 जून से शुरू इस नियम के तहत स्पीड के नियम का उल्लंघन करने वाले 25 वाहनों का ई- चालान किया जा चुका है।
Pls read it: कुम्भ व ज्ञान के लिए प्रसिद्ध प्रयागराज में 93 दर्शनीय स्थल