Lucknow - Singapore flight service closed.
Buddhadarshan news, 3 july
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सिंगापुर की सीधी उड़ान मंगलवार रात से बंद हो गई।
पिछले तीन सालों से लखनऊवासियों को यह सुविधा मिल रही थी।
अब तक लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस मिल रही थी।
pls read it: 3 घंटे से पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को पार किए तो होगा चालान
लखनऊ से यह सर्विस मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को मिलती थी।
मंगलवार शाम को सिंगापुर के लिए अंतिम बार सिंगापुर के लिए फ्लाइट उड़ी।
जानकारी के अनुसार इस सर्विस से स्कूट एयरलाइंस को घाटा हो रहा था, जिससे इस सर्विस को 2 जुलाई को बंद करने की घोषणा की गई।
pls read it: छोटे कपड़े पहन न आइए ‘भूल- भुलैया’, प्रशासन ने लगाया रोक