Buddhadarshan News, Ballia
बलिया रेलवे स्टेशन Ballia Railway Station पर स्थित पार्किंग को शिफ्ट किया जाएगा और यात्री प्रतीक्षालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बलिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने बलिया स्टेशन पर चल रहे सुन्दरीकरण एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्य गुणवत्ता युक्त ढंग से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग की जगह शिफ्ट करने तथा यात्री प्रतीक्षालयों में और सुविधाएं देने का निर्देश दिया। तदुपरांत वे अपने निरीक्षण क्रम में वे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया्र। उन्होंने स्टेशन की अप्रोच रोड के चौड़ीकरण करने, स्टेशन के पार्किंग को हटाकर उस स्थान पर द्वतीय प्रवेश द्वार बनाकर निकास और प्रवेश द्वार अलग करने, अतिक्रमण हटाने एवं स्टेशन पर कोच गाइडेंस, वॉटर कूलर प्यूरीफायर के साथ डिजिटल क्लॉक एवं यात्री प्रतीक्षालय में सुविधाएँ बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा हेतु रवाना हुए।