Buddhadarshan News, New Delhi बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रथम मुफ्ती अवार्ड फ़ॉर प्रोबिट इन पॉलिटिक्स एंड पब्लिक लाइफ सम्मान से नवाजा गया है. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ओर से यह अवार्ड प्रदान किया गया है। नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए यह अवार्ड दिया गया है. नीतीश कुमार ने बिहार में अपराध पर लगाम लगाया है, इसके अलावा उन्होंने शराब, दहेज व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ सराहनीय कार्य किये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह बिहार की जनता का सम्मान है।