Buddhadarshan News, Patna/Delhi
यूपीएससी के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा की पीटी पास करने पर अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को बिहार की नीतीश सरकार एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर देगी। इसी तरह बीपीएससी की पीटी पास करने पर अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 50 हज़ार रुपये दिये जायेंगे. मंगलवार को कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी। यह योजना बीपीएससी और यूपीएससी की अगली परीक्षा के लिए लागू होगी। बता दें कि पिछले सप्ताह नीतीश सरकार ने एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को यूपीएससी और बीपीएससी की प्री परीक्षा पास करने पर एक लाख और 50 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने की घोषणा की थी।
pls read it: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर एससी-एसटी छात्रों को मिलेंगे एक लाख रुपए