Mahakumbh: the entire fair area declared a no-vehicle zone.
Buddhadarshan News, Lucknow
महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में कई लोगों के हताहत होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन को आशा है कि इस बदलाव से भीड़ नियंत्रित होगी।
मेला क्षेत्र में किए गए प्रमुख पांच बदलाव:
1.मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन – सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
2.VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
3.रास्ते किए गए वन-वे – श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू।
4. वाहनों की एंट्री पर रोक – प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।
5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।