MahaKumbh: Command Control Center established, devotees will get 24 hour facility.
Buddhadarshan News, Prayagraj
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवायें मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कटिबद्ध है।
13 जनवरी 25 से शुरू हो रहे मुख्य स्नान से पूर्व परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध होंगी।
परिवहन निगम 07 हजार ग्रामीण बस एवं 350 शटल बसों का संचालन महाकुम्भ क्षेत्र में करेगा।
कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर द्वारा टोल फ्री नम्बर-18001802877 एवं व्हाट्सअप नं0-9415049606 पर यात्री सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य स्नान की अवधि में प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों से आने वाली बसों को प्रयागराज के आउटर मेला क्षेत्र में स्थित 08 अस्थाई बस स्टेशनों से संचालित किया जायेगा। परिवहन मंत्री ने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत यातायात की सुगमता बनाये जाने के निर्देश दिये हैं।
प्रत्येक 02 घंटे के अंतराल पर प्राप्त होगी सूचना:
परिवहन मंत्री ने दयाशंकर सिंह ने बताया कि करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुम्भ मेला में आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय पर कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर स्थापित व कार्यरत है। महाकुम्भ मेला में संचालित बसों के किसी परिस्थिति में बस के चालक, परिचालक अथवा यात्रियों के सहायतार्थ 24X7 मुख्यालय स्तर से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, कन्ट्रोल रूम झूसी प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक 02 घंटे के अंतराल पर प्राप्त सूचनाओं की उच्च प्रबंधन को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर द्वारा टोल फ्री नम्बर-18001802877 एवं व्हाट्सअप नं0-9415049606 पर यात्री सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। यात्रियों को यथा संभव सहायता तत्काल उपलब्ध होगी।
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Ayodhya by flight
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Chitrakoot Dham by bus, train, taxi or flight