केंद्रीय मंत्री ने घायल स्विस पर्यटक युगल से की मुलाकात
Buddhadarshan News, New Delhi
K.J. Apphons Visits Injured Swiss Tourist Couple Quentin Jeremy Clerc and Marie Droz at Apollo Hospital
केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फांस ने शनिवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में घायल स्विस पर्यटक युगल क्वेंटिंन जेरिमी क्लार्क और मैरी ड्रोम से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने घायल पर्यटक के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों से बाचतीत की। दोनों पर्यटकों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
बता दें कि पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी दौरा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने इस स्विस युगल पर हमला कर दिया था। हमले में क्वेंटिंन जेरिमी क्लार्क को चोट आई थी।