buddhadarshan news, new delhi। दिल्ली एनसीआर के 35 स्कूलों के 5300 बच्चों ने त्यागराज स्टेडियम में लंग बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. बच्चों की इस पहल को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इन बच्चों ने काले कपड़े पहन कर यह भी संदेश दिया कि पर्यावरण के प्रति जागरूक न होने पर हमारे लंग्स पर प्रतिकूल असर पड़ता है. यह कार्यक्रम लंग केअर फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था. इससे पहले इस तरह के कार्यक्रम बीजिंग और अबू धाबी में आयोजित हो चुके हैं.