Buddhadarshan News, New Delhi दिल्ली मेट्रो अपनी 15 वीं वर्षगांठ पर आज कालका जी से बॉटनिकल गार्डन तक (12.64 कम) जाने वाली मैजेंटा लाइन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस लाइन के शुरू होने के बाद नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा समय में 45 मिनट की कमी आएगी। इस लाइन का निर्माण रिंग रोड की तर्ज पर किया गया है.
फिलहाल दक्षिणी दिल्ली से नोएडा जाने के लिए मंडी हाउस पर मेट्रो बदलकर ब्लू लाइन पर जाना होता है। नए सेक्शन के खुलने के बाद यात्री सीधे वायलेट लाइन पर स्थित कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन से नोएडा जा सकेंगे.
बता दें कि बॉटनिकल गार्डेन से जनकपुरी वेस्ट 38.23 KM का पूरा कॉरिडोर जब खुल जाएगा तो नोएडा के यात्री हौज खास में ट्रेन बदलकर सीधे गुडग़ांव जा सकेंगे।
आज से 15 साल पहले दिल्ली में मेट्रो का औपचारिक रूप से परिचालन 25 दिसंबर 2002 को शुरु हुआ था। एक दिन पहले 24 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक शुरू हुई मेट्रो की पहली सेवा का शुभारंभ किया था।